#Chandigarh #Car #CCTV <br />Chandigarh में मामूली बहस के बाद एक युवक ने दूसरे युवक को Crushed By Car। वारदात Sector-22 में हुई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नवांशहर के बंगा स्थित गांधी नंगर निवासी स्वप्न प्रीत सिंह के रूप में हुई है। वहीं मृतक की पहचान डड्डूमाजरा कॉलोनी निवासी शुभम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की कार भी कब्जे में ले ली है।<br />